- March 18, 2023
- Posted by: l20delhiadmin
- Category: Uncategorized
No Comments
पंजाब के अमृतसर में G20 सम्मेलन के तहत 19 और 20 मार्च को दूसरी बैठक होने जा रही हैं। इस बैठक का विषय लेबर रखा गया है। इसमें भी 20 देशों के उच्च पदाधिकारी भाग लेने के लिए अमृतसर पहुंचना शुरू हो गए हैं। जिनका स्वागत ढोल के साथ और पगड़ी व फूल मालाएं पहनाकर किया जा रहा है। डीसी अमृतसर हरप्रीत सिंह सूदन खुद स्वागत की तैयारियों को देखने के लिए पहुंचे।
G20 सम्मेलन की इस दूसरी बैठक में लेबर विषय पर बातचीत की जाएगी। इस बैठक में भी करोना काल में हुए बदलावों और उस समय के दौर में लेबर को क्या परेशानी उठानी पड़ी पर विचार किया जाना है। इसके अलावा दो विषयों को प्रायोरिटी पर रखा गया है।
पूरा लेख पढ़ें: दैनिक भास्कर